स्‍पेशल कॉफी से ह्रदय रोग को दूर भगाएं, जानें अन्य फायदे

KayaWell Icon
स्‍पेशल कॉफी से ह्रदय रोग को दूर भगाएं, जानें अन्य फायदे
452 Views
KayaWell Expert

आप में से अधिकतर लोग दिन की शुरुआत एक कप गरम ब्लैक कॉफी के साथ करते होंगे लेकिन कुछ लोग जो स्वास्थ को लेकर ज्यादा सजग रहते हैं वो कॉफी से होने वाले नुकसान की अफवाहें सुनकर इससे दूर ही रहते हैं जबकि कॉफी से होने वाले नुकसान से अधिक उसके फायदे हैं। ब्लैक कॉफी में मैग्नीज, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी 5, विटामिन बी 3,राइबोफ्लेविन (विटामिन बी 2) पाया जाता है।


इसके अलावा ब्लैक कॉफी में कैफीन की मात्रा पायी जाती है जो आपकी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है। एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर कॉफी पार्किन्सन, अल्जाइमर और यहां तक कि डेमेंटिया जैसे न्यूरोडजेनेरेटिव विकारों के जोखिम को दूर करने में मदद कर सकती है।

यह भी पढ़ें :- ह्रदय रोगों से बचाव के आसान उपाय

1. ब्लैक कॉफ़ी आपके मूड को सही करती है अवसाद को दूर रखने में मदद करती है। 

2. मॉडरेट ब्लैक कॉफ़ी पीने से आपको ध्यान में सुधारने और अपने मस्तिष्क की शक्ति को बढ़ाने में मदद मिलती है।

3. इससे बॉडी की इन्फ्लेमेशन को कम करने में भी मदद मिलती है। 

4. काली कॉफी की मॉडरेट की खपत हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकती है

5. हार्वर्ड के विशेषज्ञों ने पाया है कि कॉफी आपको टाइप 2 डायबिटीज़ और कार्डियोवैस्कुलर से जुड़े रोगों से बचाती है। 

6. कॉफी में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों और एंटीऑक्सिडेंट ऑक्सिडेटिव तनाव को कम कर सकते हैं।

7. कॉफी में भारी मात्रा में क्लोरेनोनिक एसिड पाए जाते हैं, जो सबसे जरूरी एंटीऑक्सिडेंट्स में से एक है

यह भी पढ़ें :- दिल को लंबी उम्र देती है मुलेठी(Licorice), गले, आंखों और त्वचा के लिए भी है फायदेमंद....

कितनी कॉफी पीनी चाहिए:- 

विशेषज्ञों का सुझाव है कि एक व्यक्ति को एक दिन में 400 मिलीग्राम से अधिक कॉफी नहीं लेनी चाहिए। क्रीम और एडेड शुगर के बिना पीना सबसे अच्छा है। क्योंकि इससे आपको अधिक कैलोरी मिलती है।


Sponsored

Comments