Health Benefit of Argan Oil

KayaWell Icon

Cracked Feet
Dandruff
Dry Skin

Argan Oil (आर्गन आयिल) औषधीय नमक मधुमेह, हृदयवाही संबंधी जटिल स्थितियाँ और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए निर्देशित किया जाता है। यह औषधीय नमक इस दवा गाइड में सूचीबद्ध नहीं किए गए उद्देश्यों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

त्‍वचा के लिए आर्गन ऑयल
गर्मियों में त्‍वचा की अधिक देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आप आर्गन ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद आर्गन ऑयल की शीशी किसी जादुई घड़े से कम नहीं है। विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर यह ऑयल आपकी स्किन और बालों के लिए भी काफी लाभकारी है। इस ऑयल के कई ब्यूटी फायदे हैं। चाहे आपकी स्किन कैसी भी हो, इसे पुरुष और महिलाएं, हर कोई बेझिझक इस्तेमाल कर सकता है। त्‍वचा के लिए आर्गन ऑयल के उपयोग के अद्भुत फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन इसका अधिकतम लाभ पाने के लिए हम आज आपको चेहरे पर इसके इस्‍तेमाल के तरीके के बारे में बता रहे है, आइए जानें।
संवेदनशील त्‍वचा के लिए उत्‍तम
अगर आपकी संवदेनशील त्‍वचा है और आप कठोर केमिकल का इस्‍तेमाल कर करके तंग आ गये हैं, तो आर्गन ऑयल की कुछ बूंदे आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। यह आपकी नाजुक त्‍वचा के लिए सबसे अच्‍छे उत्‍पादों में से एक है, क्‍योंकि आर्गन तेल अल्‍ट्रा-हाइड्रेटिंग और प्राकृतिक है। यह आपकी एक्‍सट्रा ड्राई और डैमेज स्किन को आसानी से ठीक करता है और बहुत जल्‍दी अवशोषित हो जाता है। इससे आपकी त्‍वचा में जलन भी नहीं होती है और साथ ही इसमें एक्जिमा, सोरायसिस, सूजन, और रोजेसिया जैसे त्वचा रोगों को नियंत्रित करने की शक्ति होती है।
तैलीय त्वचा के लिए बढ़िया पाय
अगर तैलीय त्‍वचा आपके लिए चिंता का विषय है तो कुछ बूंद शुद्ध आर्गन तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आर्गन ऑयल त्‍वचा के प्राकृतिक तेल उत्‍पादन को संतुलित करने और पूरी तरह से आपके चेहरे की त्‍वचा को बदलने में मदद करता है। जिससे आपका चेहरे ऑयल फैक्‍टरी की तरह नहीं लगता। इसके अलावा बिना केमिकल के मदद के आपकी त्‍वचा अधिक खिलीखिली और सॉफ्ट लगती है। समय के साथ त्‍वचा से तेल का उत्‍पादन भी कम हो जाता है।
ड्राई स्किन की समस्‍याओं को भी कम करता है आर्गन ऑयल
बहुत से लोगों की ड्राई स्किन को किसी अन्‍य लोशन या क्रीम की तुलना में आर्गन ऑयल बेहतर तरीके से देखभाल करता है। आर्गन ऑयल, विटामिन-ई और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो परतदार और खुजली को दूर करने में मदद करता है। यह क्षतिग्रस्‍त त्‍वचा के लिए उत्‍कृष्‍ट होती है, क्‍योंकि इससे त्‍वचा को पोषण मिलता है जो भविष्‍य में त्‍वचा पर होने पर जलन खुदरेपन को रोकने में मदद करता है। इसके लिए प्रभावित त्‍वचा पर थोड़ी सी मात्रा में आर्गन ऑयल लेकर सीधा ही लगाये।
 मुंहासों से दिलाये छुटकारा
मुंहासे अक्‍सर ऑयली त्‍वचा के कारण होते हैं, लेकिन परेशान न हो क्‍योंकि आप ऐसी त्‍वचा पर भी नॉन-ग्रीसी आर्गन तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह प्राकृतिक नमी प्रदान करके और क्षतिग्रस्‍त त्‍वचा कोशिकाओं के उपचार द्वारा त्‍वचा को संतुलित करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में मदद करता है। त्‍वचा की सफाई करने के बाद त्‍वचा पर थोड़ी सी मात्रा में आर्गन ऑयल लगाये। यह त्‍वचा को आवश्‍यक नमी और पोषक तत्‍व प्रदान करता है। इसके अलावा यह त्‍वचा पर पड़ने वाले मुंहासों के दाग को भी दूर करता है।
होंठों को मॉइश्‍चराइज करें
आर्गन ऑयल त्‍वचा को नमी देने के साथ होंठों की नमी प्रदान करने का लाजवाब तरीका है। इसे बिना किसी दूसरे प्रोडक्‍ट के साथ मिलाये, आप अपनी त्‍वचा पर सीधे तौर पर लगा सकती है। यह ऑयल काफी लाइवेट और नॉन-ग्रीसी होता है, इसलिए यह त्‍वचा में आसानी से समाकर उसे मुलायम बनाता है। यह सबसे अच्‍छे लिप बॉम की तरह काम करता है, इसके लिए बस आपको आर्गन ऑयल की एक या दो बूंदों को होंठों पर लगाना होता है।

http://www.onlymyhealth.com

https://www.tabletwise.com

Cracked Feet
Dandruff
Dry Skin

Comments