करी पत्ते का इस्तेमाल बालों के लिए एक प्राकृतिक टॉनिक के रूप में भी किया जा सकता है। यह एक उत्कृष्ट टॉनिक है जो कि बालों को अंदर से आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करके उनके विकास को बढ़ावा देने के रूप में काम करता है। इसके इस्तेमाल से बाल काफी तेजी से बढ़ते हैं। साथ ही बालों से संबंधित कई समस्याओं से भी यह निजात दिलाता है। तो चलिए बताते हैं आपको इसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।
एक हेयर टॉनिक के रूप में कैसे इस्तेमाल करें…
• एक कटोरी में सबसे पहले कुछ करी पत्ते लें और उसमें पानी डालकर उबालने के लिए रख दें।
• जबतक पानी हरे रंग का ना हो जाए तब तक उसे उबालते रहें।
• इसके बाद उस हरे पानी को एक एक टॉनिक के रूप में सिर पर मालिश करने के लिए इस्तेमाल करें।
• इस प्रकिया को आप सप्ताह में दो बार दोहरा सकता है।
• आपको दो सप्ताह के अंदर ही अंतर दिखने लगेगा।
हेयर मास्क के रूप में करी पत्तियों का इस्तेमाल
करी पत्ते का इस्तेमाल आप हेयर मास्क के रूप में भी कर सकती हैं। इससे आपके बाल चमकदार होने के साथ-साथ खूबसूरत बनते हैं। इसके अंदर बालों को मॉइस्चराइजिंग करने वाले कई गुण मौजूद होते हैं। जो बालों को गहराई से साफ करते है और बढ़ाने के साथ-साथ मजबूत बनाते हैं।
हेयर मास्क के रूप में कैसे इस्तेमाल करे…
विधि-1
• एक कटोरी में सबसे पहले करी पत्ते लें और उसमे दही और शिकाकाई मिलाएं।
• फिर इसको पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
• उसके बाद इसे बालों पर एक मास्क की तरह लगाएं या फिर मालिश करें।
• 15 मिनट तक फिर इस पेस्ट को बालों पर ऐसा ही लगा छोड़ दें।
• उसके बाद इसे हल्के शैम्पू की मदद से धो लें।
विधि-2
• करी पत्ते के साथ उसमें मेथी के बीजों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
• फिर इसे हेयर मास्क की तरह अपने बालों पर अप्लाई करें।
• इसे कम से कम 2 घंटे तक अपने बालों पर ऐसा ही लगे रहने दें।
• फिर हल्के शैम्पू की मदद से बालों को धो लें।
• यह हेयर मास्क आपके बालों को सॉफ्ट, हेल्दी और चमकदार बनाने का काम करेगा
Comments