आपके बाल दोबारा उग सकते हैं और पहले जैसे घने भी हो सकते हैं। बस जरूरत है, तो बालों की प्रॉपर केयर की और साथ में संतुलित डाइट की। बालों से जुड़ी समस्याओं से अक्सर हम दो-चार होते रहते हैं। कई बार तो प्रॉपर केयर करने से कुछ समस्याएं खत्म भी हो जाती हैं।
- कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनके बाल गिरने के बाद पुनः उगते नहीं हैं। इसलिए वे बालों की रिग्रोथ को लेकर चिंतित रहते हैं। हालांकि बालों की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाजार में कई प्रकार के विकल्प मौजूद हैं। कई प्रकार की सर्जरी भी बालों को दोबारा उगने में मदद करती है। कुछ लोग हेयर ट्रांसप्लांट आजमा रहे हैं, लेकिन इसके अलावा भी बालों को दोबारा उगाने के लिए कई प्राकृतिक तरीके हैं, जिसे आजमाकर आप आसानी से बालों की ब्यूटी दोबारा पा सकते हैं।
Comments