शकरकंदी के हैं कई फायदे, सही रहता है ब्लड शुगर

KayaWell Icon
शकरकंदी के हैं कई फायदे, सही रहता है ब्लड शुगर
452 Views
KayaWell Expert
क्या आप डायबिटीक (diabetic) हैं? अगर हां, तो बहुत से लोग आपको यह सलाह देते होंगे कि आप आलूओं से दूरी बना कर रखें l डायबिटीक या मधुमेह से पीड़ित लोगों को कम आलू खाने की सलाह दी जाती है l इसके पीछे कारण भी है l
आलू में काफी मात्रा में ग्लाइकेमिक एसिड (high glycaemic index) होता है l हाई ग्लाइकेमिक खाना जल्दी मेटाबोलाइज्ड होता है l और शुगर लेवल को बढ़ा देता है l लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है l कि आप अपने खाने से आलू या मीठी चीजों को हटा ही दें l शकरकंदी या शकरकंद (Sweet potatoes, shakarkandi) को आप अपने खाने में शामिल कर ब्लड शुगर (blood sugar levels) को नियंत्रित कर सकते है l यह मधुमेह से पीडि़त लोगों के लिए शकरकंदी के कई फायदे हैं l

अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के मुताबिक शकरकंदी में फाइबर और विटामिन ए, विटामिन सी और जिंक जैसे एंटीऑक्सिडेंट होते हैं l शकरकंदी (Sweet potatoes) में विटामिन बी, आयरल, पोटैशियम, मैग्नेशियम भी काफी मात्रा में पाए जाते हैं l

डायबिटीज मेटाबॉलिक रोगों (metabolic diseases) में से एक है l जो खून में अधिक शुगर (high blood glucose) होने के चलते होती है l डायबिटीज (Diabetes) को सही आहार (proper diet) और व्यायाम (physical activity) या दवाओं (oral medications) से नियंत्रित किया जा सकता है l डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अक्सर फाइबर से भरपूर खाना खाने की सलाह दी जाती है l और शकरकंद या शकरकंदी इसमें एकदम फिट बैठती है l 

'Healing Foods' नाम की डीके पब्लिकेशन की किताब के अनुसार शकरकंदी डायबिटीज में काफी सहायक हैं l वे आपके ब्लड शुगर को बार-बार ऊपर नीचे (fluctuate) होने से बचाती हैं l स्वीट पटेटो (Sweet potatoes) में ऐसे स्लो कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं जो ब्लड शुगर को एकदम से नहीं बढ़ाते l

Sponsored

Comments